Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

पीलीभीत।मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को रविवार 6 जुलाई को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम जुलूस के दौरान छह जुलाई की सुबह 11 बजे या ताजिये निकलने के वास्तविक समय से रात 8 बजे या ताजिये दफन होने के समय तक 132 केवी से पोषित नकटादाना काशीराम, आवास विकास ,खकरा, खुदागंज, पुलिस लाइन, निर्णजनकुंज, बेनहर रोड, दूधिया मंदिर, छतरी चौराहा, बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से ये प्रशासनिक आदेशानुसार किया गया है। साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि बिजली कटौती के दौरान आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!