Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

चैकिंग के दौरान शातिर लुटेरों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में दो घायल अभियुक्त गिरफ्तार।

बरेली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हुई जिसमे जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। ग्राम रहपुरा घनश्याम नहर पटरी के किनारे हुई।
अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिंदा/ 02 खोखा कारतूस, चाँदी के आभूषण (कीमत करीब 50 हजार रुपये), 30 हजार रुपये नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की एक अपाचे मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार घायल दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश 1. दिनेश पुत्र सियाराम नि0 ग्राम भुजिया सुमाली थाना भोजीपुरा, जिला बरेली 2. शिवम पुत्र रामौतार नि0 ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज, जिला बरेली बताया गया है।
मुठभेड़ के दौरान कां0 नितिश पंघाल घायल हुये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ से देवरनियाँ क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 15.07.2025 को ग्राम बंजरिया जागीर व कुआ टांडा के बीच शर्राफा व्यापारी विनोद कुमार रस्तोगी पुत्र दरबारी लाल नि0 धौरा टांडा थाना भोजीपुरा, जिला बरेली के साथ पूर्व में हुई लूट से संबंधित माल मुकदमाती बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल अभियुक्तगण एवं पुलिसकर्मी को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!