बरेली: सावन के तीसरे सोमवार कांवड़ियों पर पहली बार हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, शहर में गूंजे ‘हर हर महादेव
बरेली। सावन के पावन महीने के तीसरे सोमवार को बरेली शहर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब पहली बार कांवड़ियों और शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पूरे शहर में भक्ति का माहौल छा गया और “हर हर महादेव” के जयकारों से नाथ नगरी गूंज उठी।
धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ और मणिनाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख शिवालयों के ऊपर से उड़े हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर गुलाब और गेंदा के फूल बरसाए गए। इस विशेष आयोजन में कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी और जिलाधिकारी ने खुद मौजूद रहकर पुष्पवर्षा की निगरानी की और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।
यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा बल्कि नाथ नगरी बरेली के लिए भी एक नई धार्मिक पहचान बनकर उभरा। शहरभर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचे कांवरिये और भक्तजन पुष्पवर्षा से अभिभूत दिखे।
प्रशासन और श्रद्धालुओं के बेहतर समन्वय से यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा। लोगों ने इसे “शिवभक्ति की अनूठी प्रस्तुति” बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।