पति निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेमिका को साथ रखने के लिए की पत्नी की हत्या, SSP ने किया खुलासा
बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको चौंका दिया है। यहां एक व्यक्ति ने 21 साल की वैवाहिक जिंदगी और दो बच्चों को दरकिनार कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वजह थी उसकी नई मोहब्बत, जिसके लिए उसने अपनी पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया।
घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंथरी गांव की है। बदायूं निवासी ओम सरन ने अपनी पत्नी अमरवती की निर्मम हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि वह बरेली की रहने वाली एक महिला मन्नत से प्यार करने लगा था और चोरी-छिपे उससे शादी भी कर चुका था।
दर्शन से लौटते वक्त रची हत्या की साजिश
ओम सरन अपनी पत्नी अमरवती को पूर्णागिरी दर्शन के बहाने ले गया। दर्शन के बाद बुधवार रात दोनों बरेली लौटे और वहां से ससुराल मोतीपुरा पहुंचे। रात करीब साढ़े 11 बजे उसने अपने साले भगवानदास से बाइक और एक धारदार हथियार (बांका) मांगा।
साले की बाइक लेकर वह अमरवती को सुनसान रास्ते पर ले गया। कंथरी गांव के पास उसने बाइक रोकी और मौके देखकर अमरवती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
लूट का झूठा नाटक और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद ओम सरन ने घटना को लूट का रूप देने के लिए पत्नी के कान के झुमके, गले का लॉकेट और 10,100 रुपये घटनास्थल से कुछ दूरी पर फेंक दिए। फिर उसने अपने दोस्त और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और घटनास्थल के पास ही जेवरात व हथियार मिलने के बाद लूट की कहानी फर्जी साबित हुई।
कड़ाई से पूछताछ में टूटा ओम सरन, मन्नत से कर चुका था दूसरी शादी
थाने ले जाकर जब ओम सरन से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह टेंट लगाने का काम करता है और उसकी मुलाकात मन्नत नाम की महिला से एक शादी समारोह में हुई थी। मन्नत तलाकशुदा थी और ब्यूटी पार्लर चलाती थी।
दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और ढाई महीने पहले दोनों ने चोरी-छिपे शादी कर ली। मन्नत ने उसे कहा कि अगर उसे साथ रहना है तो अपनी पहली पत्नी को खत्म करना पड़ेगा। इसके बाद ओम सरन ने हत्या की साजिश रची और अमरवती को मौत के घाट उतार दिया।
एसपी साउथ ने किया खुलासा, मन्नत की भूमिका की भी जांच
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और बताया कि मन्नत की भूमिका भी सामने आई है। कॉल डिटेल से पता चला है कि घटना से पहले और बाद में दोनों के बीच संपर्क था।
घटना की गहराई से जांच के लिए फोरेंसिक और सर्विलांस टीमें भी सक्रिय रहीं। SSP अनुराग आर्य ने खुलासा करने वाली टीम को ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की।
बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
ओम सरन के इस क्रूर कृत्य के बाद उसके दोनों बच्चे—एक 19 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटा—अनाथ हो गए हैं। वह बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद उनकी जिंदगी अंधेरे में डूब गई है।