प्रेम में पागल महिला ने प्रेमी से करवाई पत्नी की हत्या, अब ढाई साल की मासूम के साथ पहुंची जेल
बरेली।प्रेम में पागल एक तलाकशुदा महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी से अपनी ही सौतन को रास्ते से हटाने की शर्त रख दी। इसके बाद जो हुआ, उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। बरेली की ब्यूटीशियन मन्नत दीप उर्फ निधि ने अपने प्रेमी ओमशरण के साथ मिलकर उसकी पत्नी अमरवती की हत्या की साजिश रची और बेरहमी से उसे मौत के घाट उतरवा दिया।
ओमशरण ने हत्या को लूट की वारदात का रूप देने की कोशिश की और पत्नी को बांके से काटकर नृशंस हत्या कर दी। लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई जल्द ही सामने आ गई। गहन पूछताछ में ओमशरण ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि यह सब प्रेमिका मन्नत के कहने पर किया गया, जिसने साथ रहने की शर्त पत्नी से मुक्ति रखी थी।
पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन इस मामले की सबसे विचलित करने वाली बात यह है कि मन्नत के साथ उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची को भी जेल भेजा गया है। चूंकि कानून के मुताबिक, कम उम्र के बच्चों को मां के साथ जेल में रहने की अनुमति होती है, इसलिए बच्ची को भी अपनी मां के साथ सलाखों के पीछे रहना पड़ रहा है।
हालांकि, जेल प्रशासन का कहना है कि बच्चों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था की जाती है। बेहतर भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और पढ़ाई के लिए विशेष कार्यक्रम भी जेल में उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि इन मासूमों का बचपन पूरी तरह अंधेरे में न डूबे।