Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत बरेली 

पीलीभीत में पीने के पानी का संकट, नगर पालिका परिषद पर लापरवाही का आरोप

 

रिपोर्ट:मोहित जौहरी

पीलीभीत।नगर क्षेत्र के मोहल्ला पकड़िया और आस पास में बीते चार दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न तो पानी की सप्लाई दी जा रही है, और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस बारे में जब भी नगर पालिका से शिकायत की जाती है, तो कभी बारिश, कभी फाल्ट, तो कभी बिजली विभाग की लापरवाही का बहाना बनाकर बात टाल दी जाती है। यहां तक कि पिछले दो दिनों से मौसम साफ है, धूप भी निकली, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। जलकल विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठाया जा रहा है।

पत्रकार विनय सक्सेना ने बताया कि चेयरपर्सन डॉ. आस्था अग्रवाल को भी इस संबंध में संदेश भेजा गया, जिसे उन्होंने देखा जरूर, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, कई बार लिखित शिकायतें भी दी जा चुकी हैं, मगर कार्यवाही नहीं हुई।

स्थानीय लोगो ने कटाक्ष करते हुए कहा  कि पालिका चैयरमैन से  शहर नहीं संभल रहा ख्वाब विधायकी के देखे जा रहे हैं। मोहल्ले की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी परेशान हैं, रोजमर्रा के कार्य जैसे खाना बनाना, नहाना, सफाई आदि बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री श्री संजय गंगवार, जिलाधिकारी पीलीभीत और अधिशासी अधिकारी से अपील की है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। जब तक स्थायी व्यवस्था नहीं बनती, तब तक वैकल्पिक माध्यमों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

शहर की जनता अब सवाल पूछ रही है –

जब एक मोहल्ले की व्यवस्था नहीं संभल रही तो पूरे शहर की जिम्मेदारी कैसे ली जा सकती है?

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!