file:
Latest Posts
   
home 

पीलीभीत: जिलाधिकारी ने भू-माफियाओं पर कसना शुरू किया शिकंजा, टास्कफोर्स को दिए सख्त निर्देश

मोहित जौहरी@express views

गांधी सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया टास्कफोर्स समिति की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने शासन से जारी आदेशों का बिंदुवार विवरण देते हुए बताया कि जनपद और तहसील स्तर पर गठित टास्कफोर्स समितियाँ अब और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएँगी।

जिलाधिकारी का साफ संदेश:

संगठित तरीके से अवैध जमीन खरीद-फरोख्त करने वालों की तुरंत पहचान करें।

सरकारी और निजी संपत्तियों पर कब्जा जमाने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।

किसी भी कीमत पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे अपनी-अपनी विभागीय संपत्ति का रजिस्टर तुरंत तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी अवैध कब्जा न हो। साथ ही यह जानकारी समयबद्ध रूप से प्रशासन को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया।

प्रशासन का रुख साफ

बैठक से यह साफ संकेत मिल गया कि अब पीलीभीत में भू-माफियाओं के सुनहरे दिन खत्म होने वाले हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि कोताही बर्दाश्त नहीं होगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!