ट्यूशन पढ़ने जा रही बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला,बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली । प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी में देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ छह साल की मासूम बच्ची भाग्यलक्ष्मी जो कक्षा पहली की छात्रा है पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी इसी दौरान अचानक एक जंगली कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया हमले में कुत्ते ने बच्ची के चेहरे हाथ और बाएं पैर को बुरी तरह नोच डाला चेहरे पर गहरे जख्म आए और कई जगह टांके लगाने पड़े बच्ची का चेहरा लहूलुहान हो गया और मांस तक उखड़ गया बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना के दौरान बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और परिजनों को सूचना दी आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है बच्ची की नानी पूनम ने बताया कि क्षेत्र में आवारा और जंगली कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है अब तक कई बच्चों और बुजुर्गों पर हमले हो चुके हैं लेकिन नगर निगम कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा लोगों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी मासूम की जान तक जा सकती है इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।