पीलीभीत: बरखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध पैथोलॉजी लैब सील
बरखेड़ा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग की टीम ने सुरक्षा पैथोलॉजी लैब पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि लैब बिना लाइसेंस और बिना किसी योग्य पैथोलॉजिस्ट के चलाई जा रही थी।
बरखेड़ा सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक गंगवार ने बताया कि जांच के दौरान मेडिकल नियमों का खुला उल्लंघन मिला। लैब में योग्य तकनीकी स्टाफ भी मौजूद नहीं था।
स्वास्थ्य विभाग को बरखेड़ा कस्बे में ऐसी ही करीब आधा दर्जन और अवैध लैबों की शिकायतें मिली हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन लैबों से गरीब मरीजों को गलत रिपोर्ट देकर उनका इलाज गलत दिशा में जा रहा था। विभाग की कार्रवाई के बाद कस्बे में अवैध रूप से चल रही लैबों पर शिकंजा कसने की उम्मीद जगी है।
डॉ. आलोक गंगवार ने बताया कि अवैध रूप से लैब चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।