मैमोर गांव में गौ संवर्धन व संरक्षण को लेकर एल चौपाल का आयोजन
बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के मैमोर गांव में राजू मौर्य के आवास पर गौ संवर्धन और संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु एक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज एस. सैनी रहे।
सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास है, इसलिए हमारे धर्म में उसे माँ का स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि गौ संवर्धन और संरक्षण गोरक्षनाथ पीठाधीस्वर परम् आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है। उनका मानना है कि गाय का असली घर गौशाला नहीं, बल्कि किसान का घर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश में साहीवाल, पार्थरकर और गिर जैसी नस्लें पाई जाती हैं, जिनसे दूध के साथ-साथ गोबर और गौमूत्र से जैविक खाद, ईंधन, गोबर गैस, पेंट, ईंटें और कीटनाशक तैयार कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।
सैनी ने कहा कि जैसे हम अपने बूढ़े माता-पिता को घर से बाहर नहीं निकालते, वैसे ही हमें उस गाय को भी त्यागना नहीं चाहिए, जिसके दूध पीकर हम बड़े हुए और जो हमारी आजीविका का साधन है।
इस अवसर पर गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री राजेश खुराना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी सचिन मक्कड़ सहित हरीश मौर्य, राधा किसान गंगवार, अशोक मौर्य, ओमप्रकाश, लाखन शर्मा आदि गौपालक मौजूद रहे।