पीलीभीत : सड़क हादसे में महिला की मौत, दो लोग गंभीर घायल
पीलीभीत।जिले के करेली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बीसलपुर निवासी संजय मोटरसाइकिल पर विमला देवी और अशोका देवी को साथ लेकर बिलसंडा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक रास्ते मे पानी टंकी के सामने पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही विमला देवी और अशोका देवी सड़क पर गिर गईं। उसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर लापरवाही से उन पर चढ़ गया, जिससे विमला देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घायलों की हालत गंभीर
हादसे में संजय और अशोका देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को बिलसंडा सीएचसी पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।