file:
Latest Posts
   
home 

छेड़खानी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, हाथ जोड़कर बोले– अब गलती नहीं करेंगे, सभी लड़कियां हमारी बहन

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में युवती का पीछा कर उससे छेड़खानी करना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर पछतावा जताते और भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाते दिखाई दे रहे हैं।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
दरअसल, कैंट क्षेत्र निवासी युवती के पिता ने थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री से बाइक सवार दो युवक पीछा करते हुए छेड़खानी कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया।

बाइक से पीछा कर की थी हरकत
जांच में पता चला कि आरोपी आसिफ और शोएब, दोनों बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना वाले दिन दोनों बाइक से युवती का पीछा कर रहे थे और रास्ते में छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस ने बाइक को ट्रेस कर उनकी लोकेशन निकाली और दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर कहा– “साहब, हमसे गलती हो गई। अब कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगे। सभी लड़कियां हमारी बहन जैसी हैं।”सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!