file:
Latest Posts
   
home 

आसमान से गिरी मौत :आकाशीय बिजली ने छीनी परिवार की खुशियाँ

पीलीभीत। थाना बरखेड़ा क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अमखेड़ा गाँव निवासी युवक जितेंद्र कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) की मौत उस समय हो गई, जब वे ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। शाहपुरा पेट्रोल पंप के पास अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जितेंद्र  पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वे गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने घायल जितेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गाँव में मातम छा गया।

सूचना पर थाना बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद अमखेड़ा गाँव शोक में डूब गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र परिवार का सहारा थे, उनकी मौत से परिवार की खुशियाँ उजड़ गईं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!