पीलीभीत: भारी बारिश से हरिद्वार नेशनल हाईवे हुआ क्षतिग्रस्त
पीलीभीत। भारी बारिश के कारण हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित एक ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका है। ओवर ब्रिज की सड़क धंसने से यातायात तो प्रभावित हो ही सकता है वही लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त हुई नेशनल हाईवे पर कार्य शुरू कर दिया गया है।भारी बारिश के कारण ओवर ब्रिज की सड़क धंस गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया है।
क्षतिग्रस्त ओवर ब्रिज पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है।
बता दें कि पीलीभीत में बीते 4 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।