पीलीभीत: जलभराव की स्थिति गंभीर, मंत्री और डीएम ने किया ग्राउंड ज़ीरो का दौरा
पीलीभीत: लगातार हो रही बारिश के कारण पीलीभीत शहर जलमग्न हो गया है। पिछले तीन दिनों से शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार और जिला अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने आज शहर का निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया। उनके साथ नगर पालिका, नगर अभियंता और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर समस्या की जानकारी ली और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
डीएम और मंत्री जी ने नगर पालिका और ईओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि जलभराव की समस्या को शीघ्रता से हल किया जाए। साथ ही, एडीएम भी इस अभियान में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।
पीलीभीत के सांसद श्री जितिन प्रसाद भी हालात पर करीबी निगरानी बनाए हुए हैं और लगातार फीडबैक ले रहे हैं।