file:
Latest Posts
   
home 

बरेली: युवक ने मुख्यमंत्री पर किया आपत्तिजनक कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने व्हाट्सएप पर विवादित और धार्मिक उन्माद फैलाने वाला मैसेज डाला, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी।

आरोपी की पहचान जोगी नवादा निवासी राशिद पुत्र इकरार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राशिद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा – “इंशा अल्लाह एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम होगा”, और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।

सोशल मीडिया पर स्टेटस वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बारादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और धार्मिक भावना भड़काने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह पोस्ट किन उद्देश्यों से किया।

एसपी सिटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून अपने तरीके से कार्रवाई करेगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!