file:
Latest Posts
   

अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण, प्रशासन ने कराया भोजन वितरण

 

पीलीभीत। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कलीनगर और बीसलपुर ने सोमवार को अपने-अपने तहसील क्षेत्रों के जलभराव प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया।

उप जिलाधिकारी कलीनगर ने ग्राम बन्दरबोझ का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रभावित ग्रामीणों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई गई। वहीं, उप जिलाधिकारी बीसलपुर ने भी क्षेत्र के जलभरावग्रस्त गांवों का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की समीक्षा की।

दोनों उप जिलाधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की। इस अवसर पर तहसीलदार कलीनगर, तहसीलदार बीसलपुर सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!