करोड़ों के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, बरेली पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश
बरेली।साइबर ठगी के खेल में करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन कर पैसों को ठिकाने लगाने वाले गिरोह का बरेली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभी फरार बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 100 बैंक एकाउंट, 8 कूटरचित आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 3 बाइक और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये आरोपी ठगी करने वालों को फर्जी खातों की सुविधा उपलब्ध कराते थे।
आरोपी गिरोह का सरगना मुशरफ कई सालों से साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था। गिरोह खासकर गरीब तबके के लोगों — जैसे ठेलेवालों, मजदूरों और रिक्शा चालकों — को अपना निशाना बनाता और उनके नाम से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठगी में इस्तेमाल करता था।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम स्थित धोबी चौहरा से की गई, जहाँ से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
.