बरेली:लोडर चालक की निर्मम हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली।कैंट थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई। क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में लोडर चालक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हत्या की घटना करीब में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में सेक्टर रोड पर लोडर से रेता-बजरी ढोने वाले अब्दुल हामिद (53 वर्ष) की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज से हत्या की पुष्टि हुई। आरोपी के भागने का पता चला। कुछ देर में उसे गिरफ्तार कर लिया। चर्चा है कि घटना से पहले आरोपी बीड़ी मांग रहा था। हामिद ने मना कर दिया, जिस पर आरोपी ने हत्या कर दी।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर निवासी अब्दुल हामिद (53) ठिरिया निजावत खां में जावेद खां की बिल्डिग मैटेरियल की दुकान से रेता-बजरी लोगों के घरों तक पहुंचाते थे। वह अपने बेटे नदीम के साथ सोमवार रात साढ़े आठ बजे किसी के घर पर रेता डालकर आए थे।
पुलिस के मुताबिक बेटा नदीम जावेद खां को रेता के रुपये देने दुकान में गया था। वह बाहर खड़े थे। तभी वहां आए ठिरिया निजावत खां के शहरोज ने हामिद से बीड़ी मांगी। मना किया तो गाली-गलौज करते हुए उसके लोडर में पड़े फावड़े से अब्दुल हामिद के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। जावेद खां और नदीम, अब्दुल हामिद को पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।