file:
Latest Posts
   
home 

हैदरी दल का मास्टरमाइंड अकबर अली गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैला रहा था फेक न्यूज

बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदरी दल के नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय भड़काऊ पोस्ट व फेक न्यूज फैलाने वाले मास्टरमाइंड अकबर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अकबर अली पुत्र इखलाक हुसैन मूल रूप से फतेहपुर (उ.प्र.) के ग्राम अवाजीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में सौसर, जिला पांढुर्ना (मध्यप्रदेश) में रह रहा था।

अकबर अली ने इंस्टाग्राम पर haidaridal_official (लगभग 35 हजार फॉलोवर), team_haidaridal (1350 फॉलोवर), rashtriya_tv (144 फॉलोवर) समेत कई अकाउंट बनाए हुए थे। इसके अलावा वह Rashtriya Tv Official नाम से यूट्यूब चैनल और “हैदरी दल अधिकारी” नाम का व्हाट्सएप ग्रुप भी संचालित करता था। आरोपी सोशल मीडिया से विभिन्न घटनाओं के वीडियो उठाकर उन्हें एडिट कर फर्जी तरीके से पोस्ट करता था, जिससे लोग उन्हें असली खबर मान लें। इन पोस्ट्स के जरिए वह धार्मिक उन्माद फैलाने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और महिलाओं की लज्जा भंग करने का प्रयास करता था।

पुलिस ने बताया कि पहले भी इन अकाउंट्स को रिपोर्ट कर बंद कराया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इन्हें फिर से सक्रिय कर दिया गया। आरोपी लगातार नए पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। थाना कोतवाली पर इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर सेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर बरेली से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!