file:
Latest Posts
   
home 

खाने को लेकर हुआ विवाद तो युवक नें चाकू से कर दी बहनोई की हत्या

बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र मे मधुर मिलन बैंकट हाल मे खाने को लेकर मामूली कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक नें अपने खलेरे बहनोई के पेट पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। मृतक की भाई तहरीर पर पुलिस नें तीन आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल बहेड़ी के मोहल्ला नूरी नगर के अनवार के बेटे जलीस की बीती रात मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में शादी थी, जिसमें उसका का पूरा परिवार शामिल था। वहां शानू उर्फ शोएब और जुनैद के बीच खाने को लेकर कहासुनी हो गई।जिसके बाद मौक़े पर मौजूद लोगो नें दोनों का बीच बचाव करा दिया.थोड़ी देर बाद जैसे ही मृतक शोएब बैंकट हाल से बाहर निकला तो जुनैद ने अपने भाई शकील और सगीर के साथ मिलकर शानू उर्फ शोएब पर चाकू से हमला कर दिया और मौक़े से तीनो फरार ही गए.मौके पर घायल शोएब परिवार वाले उसे इलाज के अस्पताल की तरफ दौड़े लेकिन रास्ते में मौत उसकी हो गई।
मृतक के भाई जुल्फिकार पुत्र मेहंदी हसन की तहरीर पर पुलिस नें जुनैद, शकील और सगीर पुत्र कदीर अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिँह नें बताया है कि आज पुलिस को सूचना मिली कि जुल्फिकार पुत्र मेहंदी हसन अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह मे शामिल होने मधुर मिलन बैंकट हाल मे गए थे ।जहाँ पर जुल्फिकार के भाई शोएब का जुनैद शकील और सगीर पुत्रगण कदीर अहमद से झगड़ा हो गया जिसके बाद तीनो नें बैंकट हाल के बाहर शोएब को चाकू मार दिया। जिसमे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस संबंध मे आरोपियों को खिलाफ बहेड़ी थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों को तलाश मे पुलिस जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!