file:
Latest Posts
   
home 

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने फर्जी मुकदमों पर जताई आपत्ति, दी आंदोलन की चेतावनी

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि संगठन के किसी भी कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा दर्ज न किया जाए।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी फर्जी संगठन के दबाव, धमकी या रोड जाम-थाना घेराव की धमकी से प्रशासन कार्यवाही करता है, तो यह संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और यदि कोई कार्यकर्ता वास्तव में दोषी पाया जाए, तभी उस पर कार्रवाई हो।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि बिना जांच के किसी पर फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ, तो अखिल भारत हिन्दू महासभा पूरे उत्तर प्रदेश में धरना-प्रदर्शन और रोड जाम जैसे आंदोलन करेगी, जिससे राज्य में विद्रोह की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

जिलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग लगातार रोड जाम और विरोध-प्रदर्शन की धमकी देते हैं, वे आम जनता को परेशान कर रहे हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि पहले ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाए और उनकी हकीकत सामने लाए।

महासभा ने प्रशासन से स्पष्ट किया है कि यदि उनकी धमकी के दबाव में कोई कार्यवाही हुई, तो संगठन सख्त आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!