दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला: CM योगी ने फोन पर की बात ,सुरक्षा का दिया भरोसा
बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले ने पूरे शहर को हिला दिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास स्थित पाटनी परिवार के घर की है। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ गैंग ने यहां आकर 9 राउंड फायरिंग की।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने पाटनी परिवार को हर संभव मदद और सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। साथ ही, घटना का जल्द खुलासा करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हमला हाल ही में संतों पर की गई टिप्पणी को लेकर किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।