file:
Latest Posts
   
home 

पत्रकार को सिर कलम करने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

अखिलेश मिश्र@express views

रायबरेली। शहर के कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बीती रात अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक टीवी चैनल के पत्रकार को खबर चलाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया है कि युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसका सिर कलम करने की धमकी दी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अशोभनीय टिप्पणी की।

पीड़ित पत्रकार वैभव वाजपेयी, निवासी कानपुर रोड, चक भीखमपुर राना नगर, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार रात बाइक में पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप गए थे। इसी दौरान बिना नंबर की काली बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि अगर खबरें चलाना बंद नहीं किया तो सिर कलम कर देंगे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!