“2047 तकअखिलेश-राहुल के लिए कोई वैकेंसी नहीं”: डिप्टी सीएम
- वोट चोरी और बूथ कैप्चरिंग के विपक्षी आरोपों पर साधा निशाना
- भ्रष्टाचार मुक्त भारत और समृद्ध राष्ट्र निर्माण पर जोर
- ‘घुसपैठियों के नाम काटने से विपक्ष को दर्द होता है’
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में 2047 तक अखिलेश यादव और राहुल गांधी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। भाजपा का लक्ष्य विकसित और समृद्ध भारत बनाना है।
वोट चोरी के विपक्षी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अब बूथ कैप्चरिंग और दबंगई का युग खत्म हो चुका है। जनता अब अपनी मर्जी से वोट डाल रही है और चुनाव आयोग गलत वोटों को मतदाता सूची से काट रहा है। इसी वजह से राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को दर्द हो रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई घुसपैठिया हमारे देश में आकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा देता है और भाजपा विरोधी दलों को वोट देता है। जब चुनाव आयोग उसका नाम काटता है तो विपक्षी दल शोर मचाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में जनता ने अपना मन दिखा दिया है और आने वाले बिहार चुनाव के परिणाम भी सब कुछ साफ कर देंगे।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अब भारत भ्रष्टाचार मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के खाते में करोड़ों रुपये भेजे हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार में एक रुपया भी जनता तक नहीं पहुंच पाता था।
सम्मेलन के दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।