बरखेड़ा: रास्ते में ट्राली खड़ी करने को लेकर विवाद, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट:विमलेश कुमार
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदा में रास्ते से ट्राली हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई।
गांव निवासी शांति स्वरूप ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 25 सितम्बर की शाम लगभग 7 बजे जब वह अपना छोटा हाथी लेकर जा रहे थे, तो रास्ते में गांव के ही जगदीश ने ट्राली खड़ी कर रखी थी। ट्राली हटाने के लिए कहने पर जगदीश के साथ चन्दनलाल, प्रकाश और कृष्णपाल भी आ गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद चारों ने मिलकर शांति स्वरूप के साथ मारपीट की।
शोरगुल सुनकर परिवार व ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.