बरेली: तौकीर रज़ा की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट सेवा बंद
बरेली। मौलाना तौकीर रज़ा की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बरेली में 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। अफवाहों के फैलने और माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश के मुताबिक इंटरनेट सेवा 29 सितम्बर की रात 12:30 बजे तक बंद रहेगी।
पुलिस ने बताया कि मौलाना तौकीर रज़ा के साथ 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तौकीर पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों को ‘I Love Muhammad’ के पोस्टर लेकर जमा होने के लिए बुलाया था। इसके बाद शहर में जमकर बवाल हुआ और तनाव की स्थिति बन गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल पुलिस बल के साथ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।