बरेली में पुलिस का फ्लैग मार्च, विजयदशमी से पहले सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
बरेली। जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क हो गया है। विजयदशमी पर्व को लेकर मंगलवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। भारी पुलिस बल और अधिकारी पैदल गश्त करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते नज़र आए।
फ्लैग मार्च की अगुवाई एसपी साउथ आंशिका वर्मा ने की। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी भी शामिल रहीं। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल सड़क पर उतरा और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
फ्लैग मार्च कोतवाली थाना क्षेत्र से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से गुज़रा। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों और राहगीरों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन का कहना है कि विजयदशमी पर्व पर शांति व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और शहर में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।