सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल 2 आईसीयू में भर्ती
बरेली:फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा — तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद स्ट्रीट लाइट पोल को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा घुसी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात लगभग 10 बजे हुआ जब कस्बे के लोधी नगर निवासी छह युवक कार से कहीं जा रहे थे। अचानक नियंत्रण खोने पर कार डिवाइडर पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पलटकर विपरीत दिशा में जा पहुँची।
हादसे में कार सवार सभी छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 1 व्यक्ति की मौत हो गयी 4 लोग घायल 2 आईसीयू में भर्ती बताए जा रहे हैं।आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है। कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
