Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

संजय निषाद का सपा पर निशाना — बोले, “इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते!

बरेली। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के “प्रबल इंजन” वाले स्लोगन पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर इंजन सही होता तो लोग उसमें से क्यों उतरते? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा में शामिल कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके है।

संजय निषाद ने कहा यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में अब तक कोई मुस्लिम दंगा नहीं हुआ, जो यह साबित करता है कि प्रदेश में कानून का राज कायम है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और वहां भी विकास का इंजन पटरी पर दौड़ेगा। उनका पूरा समर्थन एनडीए को है। वहीं उन्होंने सीएम योगी के हलाल पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है शरियत से नहीं।

यह बयान उन्होंने बरेली सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर “प्रबल इंजन, सपा का विजन” वाला स्लोगन लगाया गया था, जिस पर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!