Latest Posts
   
home 

बाईक सर्विस सेंटर पर कैस्ट्रोल मशीन का उद्घाटन

बरखेड़ा।बुद्धवार को मंगलम बाईक सर्विस एन्ड स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर बाईक इंजन क्लीन मशीन का कु.अनिका गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।कैस्ट्रल मोवीआयल कम्पनी के टीम लीडर तारिक मलिक व एरिया डिस्ट्रीब्यूटर कुंती ऑटोमोबाइल एजेंसी के आनर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि इंजन ऑयल सही से क्लीन नही हो पाता यह मशीन कचरे को 100% क्लीन करती है यह मशीन इंजन के लिए उपयोगी है मशीन से इंजन क्लीन होने से कभी भी इंजन को कोई समस्या नही होती है।इसी के साथ साथ मालिक ने बताया की सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाए और बताया की मोटरसाइकिल एवं स्कूटर का आयल अलग अलग होता है बहुत लोग बिना जाने एक सा ही आयल अपनी मोटरसाइकिल स्कूटर में डलवा लेते है।इसी बीच क्षेत्र से आये बाइक चालको को पुसकर देकर समानित किया।इस मौके पर मौजूद मंगलम सर्विस सेंटर मालिक अभिषेक गुप्ता,राम जी गुप्ता,सेठ मोहम्मद अनस,ऋषिराज् गुप्ता,सत्य प्रकाश सक्सेना,विमलेश कुमार,अमन गुप्ता,उवैश कुरैशी,अजय भारती,हनी क़ुरैशी,वीरेंद्र कुमार,ख़लील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!