Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

ऐतिहासिक यक्ष सरोवर लीलौर झील में पर्यटन को नई दिशा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया फैमिली ट्रेन एवं ट्रैक” का शुभारंभ

  • ऐतिहासिक यक्ष सरोवर लीलौर झील पर वन मंत्री अरुण कुमार सहित पहुंचे कई बड़े नेता

बरेली/आंवला – बरेली जिले में पर्यटन और मनोरंजन के क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने लीलौर झील पर “फैमिली ट्रेन एवं ट्रैक” परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह परियोजना बरेली जिले के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि लीलौर झील परिसर को जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। “फैमिली ट्रेन एवं ट्रैक” का शुभारंभ इसी प्रयास का हिस्सा है, जो बच्चों, परिवारों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और झील क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ वातावरण के संरक्षण के साथ विकास का यह संतुलित मॉडल आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि लीलौर झील परिसर में “फैमिली ट्रेन एवं ट्रैक” की शुरुआत से लोगों को एक नया मनोरंजन और अवकाश स्थल मिलेगा। इसके तहत एक आकर्षक ट्रेन व ट्रैक तैयार किया गया है, जो झील के चारों ओर घूमता है, जिससे पर्यटक पूरे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।
झील क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ हरित क्षेत्र के विकास, सौर ऊर्जा से चलने वाले लाइट सिस्टम, बच्चों के खेलने के लिए पार्क और परिवारों के बैठने के लिए आधुनिक बेंच जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं। यह पूरा प्रोजेक्ट “ग्रीन एंड क्लीन सिटी मिशन” के तहत तैयार किया गया है।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पर्यटन विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है। “लीलौर झील” जैसे प्रोजेक्ट न केवल स्थानीय नागरिकों को मनोरंजन के साधन प्रदान करेंगे बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी बरेली आने के लिए आकर्षित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जैसे नैनीताल की पहचान नैना झील से जानी जाती है वैसे ही बरेली की पहचान ऐतिहासिक यक्ष सरोवर लीलौर झील पर्यटक स्थल के नाम से जानी जायेगी भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पहल के लिए सरकार का आभार जताया। समारोह में उपस्थित नागरिकों ने भी खुशी व्यक्त की और कहा कि लीलौर झील अब बरेली की पहचान बनेगी।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, विकास प्राधिकरण के सदस्य, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!