Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर एवम् योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सौंपा ज्ञापन

बरेली।आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर एवम् योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुरलीधर वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री रंजन कुमार से मिला व योग प्रशिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया।
विदित हो राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 1020 आयुष्मान आरोग्य मंदिर /आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का संचालन किया जा रहा है।जिसमें प्रत्येक चिकित्सालय में
एक पुरुष एक महिला योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हुई।प्रदेश में विगत 5 वर्षों से इन योग प्रशिक्षकों को बहुत ही अल्प मानदेय क्रमशः 8000 और 5000 दिया जाता है।
इतनी मंहगाई और चिकित्सालयों की भौगोलिक दूरी के चलते इन योग प्रशिक्षकों के सामने जीवकोपार्जन की विकट समस्या है।
आज प्रदेश उपाध्यक्ष मुरलीधर वर्मा के नेतृत्व में चंद्र कांत ओझा प्रताप गढ़,अवनीश मिश्र रायबरेली,अजय मिश्र प्रतापगढ़ चार सदस्य प्रमुख सचिव महोदय से मिले और कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी समस्याओं की जानकारी दी। प्रमुख सचिव महोदय ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वाशन दिया कि निकट भविष्य में आपकी समस्याओं का समाधान होगा।आप लोग धैर्य पूर्वक अपना कार्य कुशलता पूर्वक करे।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वर्मा ने मांग की कि जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत योग प्रशिक्षकों को जो मानदेय निर्धारित है वहीं वेतन दिया जाए और स्थाई पदों का सृजन कर नियमितीकरण किया जाए।प्रतिनिधि मंडल के अन्य साथी चंद्र प्रकाश ओझा ने महोदय के समक्ष कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूर्णकालिक का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है ठीक वैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार भी हम सभी अल्प मानदेय भोगियों को पूर्णकालिक करे।
प्रमुख सचिव आयुष ने आश्वस्त किया कि पॉलिसी रिन्यूअल पर आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा।सरकार योग प्रशिक्षकों को लेकर गंभीर है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!