बरेली: निदा खान ने तौकीर रज़ा को बताया खतरा, देर रात घर में घुसा हमलावर
बरेली।आला हज़रत खानदान की बहू रह चुकी निदा खान ने मौलाना तौकीर रज़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, रात में एक अज्ञात व्यक्ति निदा खान के घर में घुस गया। निदा खान का आरोप है कि उस व्यक्ति ने छुरा दिखाकर उन्हें धमकाया और जान से मारने की नीयत जाहिर की। लेकिन जैसे ही घरवाले पहुंचे, हमलावर धमकी देकर फरार हो गया।
निदा खान ने इस घटना का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसमें कथित हमलावर को देखा जा सकता है।
निदा खान का कहना है कि उन्हें मौलाना तौकीर रज़ा और उनके समर्थकों से खतरा है। उन्होंने कहा कि यह हमला उनकी चल रही कानूनी लड़ाइयों से जुड़ा हो सकता है। निदा खान अपने शौहर के खिलाफ काफी समय से कोर्ट में कानूनी मुकदमा लड़ रही हैं।
निदा का यह भी आरोप है कि मौलाना तौकीर रज़ा के पास आय का कोई स्पष्ट स्रोत नहीं है, फिर भी वे बड़ा प्रभाव रखते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बारादरी पुलिस हमलावर की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज और वीडियो की जांच कर रही है।
