जिम ट्रेनर पर युवती के अपहरण का आरोप, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोधप्रदर्शन
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में देर रात उस समय तनाव फैल गया जब एक युवती के कथित अपहरण की सूचना पर परिजन और हिंदूवादी संगठन जिम पर पहुंच गए। आरोप है कि गैर समुदाय से संबंध रखने वाला एक जिम ट्रेनर अपने साथियों के साथ युवती को बहला-फुसलाकर ले गया और उसे जिम के अंदर बंधक बनाकर रखा।
घटना कर्मचारी नगर मिनी बायपास स्थित एक जिम की है। बताया जा रहा है कि जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, वे संगठन के कुछ लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। भीड़ ने जिम संचालक को घेर लिया, लेकिन इसी बीच वह पीछे के दरवाजे से युवती को लेकर फरार हो गया। यह देखकर भीड़ भड़क गई और现场 पर हंगामा शुरू हो गया।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जिम ट्रेनर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
