विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का किया शुभारंभ
बरखेड़ा।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास स्थल विभाग पीलीभीत के विकास खंड बरखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा में चल रहे दो दिवसीय खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का 21 नवंबर 2025 को सफलतापूर्वक हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत बरखेड़ा 128 विधान सभा के विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। साथ में अशोक कुमार गुप्ता पूर्व चेयरमैन भी उपस्थित रहे। गुब्बारे को हवा में उड़ाते हुए विधायक द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया एवं बच्चों को जीवन में खेलों की उपयोगिता एवं महत्व पर समझाया गया। आज आयोजित खेलों में सूचना मिलने तक लंबी कूद बालिका जूनियर वर्षा प्रथम,800 मी सीनियर बालिका वर्ग में संध्या प्रथम ,400 मी सीनियर बालिका वर्ग में लती प्रथम,जूनियर सब जूनियर वॉली बॉल प्रतियोगिता में पंडित देवदत जानता इंटर कॉलेज प्रथम,100मी सब जूनियर बालिका वर्ग में रानी प्रथम,800मी सब जूनियर बालक वर्ग में अनिल कुमार,100मी सब जूनियर बालक वर्ग में विकास कुमार,बालिका ऊंची कूद, जूनियर वर्ग में दामिनी देवी प्रथम,1500मी जूनियर बालक वर्ग में मोहित वर्मा प्रथम, इसी के कुछ और प्रतियोगिता कल दिनांक 22 नवम्बर 2025 को कराए जाएँगे । मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार श्रीवास, एसडीएम सदर श्रीमती श्रद्धा सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके त्यागी, डीआईओएस राकेश कुमार यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी श्री जयवीर सिंह, बीडीओ बरखेड़ा श्री वेद प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा श्री अजय कुमार सिंह, श्री सेठ मोहम्मद अनस समाज सेवी बरखेड़ा, स्पोर्ट्स यूथ आइकन श्री रेहान अहमद पैरा क्रिकेटर इंडिया टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अमित कुमार एवं छविराम सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया। निर्णायक टीम में राजेश कुमार शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, राजीव कुमार मिश्रा, विभा मिश्रा, संजीव कुमार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, आलोक गंगवार, प्रदीप कुमार, खेमकरण गंगवार, शिल्पी सिंह, रीना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
