आर.सी. लाल.मेमौ कान्वेंट स्कूल ने मनाया 13 वां वार्षिकोत्सव
बरखेड़ा।क्षेत्र के ज्योरह कल्यानपुर के आर.सी.लाल.मेमौ.कान्वेंट स्कूल का 13 वां बार्षिक उत्सव मनाया गया।जिसका शीर्षक विरासत…. The pride of past पूर्व व्लाक प्रमुख अशोक गंगवार व बरखेड़ा चेयरमैन श्याम विहारी भोजवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरखेड़ा विधायक महाण्डलेश्वर स्वामी प्रवक्ता नन्द को आर.सी.लाल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया।उन्होंने कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रशंसा की तथा कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और इस स्कूल के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छा प्रोफ़ार्मस देखने को मिला जो गुरुजनों द्वारा सिखाया गया उससे यह प्रतीत होता है कि बच्चे अपने माता पिता का सम्मान करें।यह बच्चें आगे बढ़कर ऊची शिक्षा को ग्रहण कर देश का नाम रोशन करे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल मे शिक्षा के लिए आर.सी.लाल स्कूल बेहतर स्कूल है। और हम गौरवान्वित महसूस कर है। वही स्कूल के बच्चो ने अपने अपने हुनर के चलते सोशल जमाने के लोगो के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।लोग आज कल शोशल मीडिया के कितने दिवाने हो गये है। जोकि अपने परिवार व बच्चो की पढाई लिखाई मे ध्यान नही दे पा रहे है। बच्चो ने तरह तरह के प्रोफार्मेस करके जैसे देश भक्ति पंजाबी हरियाणवी मराठी प्रस्तुति ने बार्षिक उत्सव मे चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम में सम्लित सभी गेस्ट को स्कूल के प्रबंधक वीडी गंगवार व स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम देव गंगवार ने सभी को सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पूरा ग्राऊंड भीड़ से खचा खच भरा था। सभी लोगों कार्यक्रम कि जमकर तारीफ और तालिया बजाकर बच्चों का उत्साहित किया। कार्यक्रम करने वाले सभी बच्चों प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिलाल सर, कनक शर्मा ,अथर अंसारी, कशिफा अंसारी कशिफा नूर कल्पना गंगवार ने किया।आज के कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक वीं डी गंगवार और प्रधाचार्य श्याम देव के साथ पूरा शिक्षक स्टॉफ मौजूद था।
