किसान की पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा, DM से हटवाने की गुहार
पीलीभीत जनपद के उमरसड़ गांव के निवासी भगवानदास पुत्र मथुरा प्रसाद ने जिलाधिकारी पीलीभीत को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी पैतृक भूमि पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। प्रार्थी के अनुसार गाटा संख्या 431 रकबा 0.478 हेक्टेयर भूमि उसके पूर्वजों की पैतृक संपत्ति है, लेकिन गांव के दबंग प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने उक्त भूमि के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखा है।
भगवानदास का कहना है कि उसने कई बार राजस्व अधिकारियों, लेखपाल और अन्य संबंधित कर्मचारियों को अवैध कब्जे की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। और मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रार्थी ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत दर्ज कराई थी। पोर्टल से आदेश होने के बाद भी अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत के बाद दबंग पक्ष ने सक्रिय होकर जमीन पर निर्माण करा दिया।
भगवानदास ने जिलाधिकारी महोदय से अवैध कब्जा हटवाकर उसे न्याय दिलाने की मांग की है। प्रार्थी का कहना है कि उसका परिवार कृषि कार्य पर निर्भर है और इस भूमि पर कब्जा किए जाने से उसकी आजीविका प्रभावित हो रही है।
