विधायक की गाड़ी रोके जाने पर टोल प्लाजा में हड़कंप, माफी और कार्यवाई के बाद शांत हुआ मामला
बरेली । फरीदपुर में शनिवार दोपहर टोल प्लाजा पर उस समय तनाव बढ़ गया, जब क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल की गाड़ी को बूथ पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने रोक लिया। विधायक ने गाड़ी रोके जाने पर नाराजगी जताई, जिसके बाद टोलकर्मियों ने तत्काल माफी मांगी और संबंधित महिला कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दीं
मामला फरीदपुर का है विधायक की गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची, जहां महिला कर्मचारी ने उन्हें रोक लिया। इसपर विधायक ने नाराजगी जताई, जिसके बाद टोलकर्मियों ने माफी मांगी। इस मामले में महिला कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को नियंत्रित किया।
विधायक ने टोल प्लाजा पर अवैध अतिक्रमण और दुकानों का मुद्दा उठाया।
