Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

बरेली: 905 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख की खेप बरामद

बरेली। पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 905 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्कर पंजाब से अफीम लाकर बरेली व आसपास के इलाकों में स्थित ढाबों पर सप्लाई किया करते थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और 2500 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाइट इलाके के पास की गई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!