Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राष्ट्रीय 

हिंदू महासभा ने बांग्लादेश सरकार का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

  • बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं : पं. पंकज शर्मा

पीलीभीत।बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे लगातार उत्पीड़न, हिंसा और धार्मिक अत्याचारों के विरोध में सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने नगर के छतरी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
पुतला दहन के दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “हिन्दू महासभा प्रचंड हो”, “भारत देश अखंड हो” और “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार ठोस कदम उठाए और आवश्यक होने पर भारतीय सेना के हस्तक्षेप पर भी विचार करे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और हिन्दुओं की संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस गंभीर मुद्दे को प्रभावी ढंग से नहीं उठाया गया, तो हालात और भयावह हो सकते हैं।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप सहित प्रेम सागर शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश अग्निहोत्री, अजय शर्मा, जितेंद्र मौर्य, चेतन श्रीवास्तव, कृष्णा साहनी, महेश श्रीवास्तव, नरसिंह, राजेंद्र वर्मा, आकाश कोहली, सर्वेश कश्यप, भगवानदास वर्मा, सुभाष, मनोज वर्मा, प्रमोद कश्यप, दीपक राजपूत, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष रोहित कश्यप, आदित्य कश्यप, चंदन सक्सेना, दीपक सागर, सुनील, सुमित पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!