क्रिसमस से एक दिन पहले बरेली में बजरंग दल का प्रदर्शन, चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ
बरेली। क्रिसमस से एक दिन पहले बरेली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। थाना कैंट क्षेत्र स्थित सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और “जय श्रीराम” व “हर हर महादेव” के नारे लगाए।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म को बदनाम करने वाली गतिविधियां कराई जा रही हैं। संगठन का दावा है कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से आपत्तिजनक नाटिका कराई गई, जिससे हिंदू बच्चों और उनके अभिभावकों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
