Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

बरेली में बर्थडे पार्टी में हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला, मुकदमा दर्ज

बरेली: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा हो गया, जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। बताया गया कि रेस्टोरेंट में एक नर्सिंग की छात्रा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी। इसी दौरान किसी ने पार्टी में दो मुस्लिम युवकों की मौजूदगी की सूचना हिंदू संगठनों को दे दी, जिसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने पर थाना प्रेम नगर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और रेस्टोरेंट में मौजूद छात्रा से पूछताछ की।पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि पार्टी में मौजूद दोनों मुस्लिम युवक उसी के साथ नर्सिंग की पढ़ाई करते हैं और वे उसके सहपाठी हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और किसी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि न पाए जाने पर छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!