Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राष्ट्रीय 

बरेली कैफे कांड: मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर पर केस दर्ज, लव जिहाद का आरोप निकला गलत

बरेली । एक कैफे में हुए विवादित घटनाक्रम के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला एक हिंदू नर्सिंग छात्रा द्वारा अपने दोस्तों के साथ कैफे में बर्थडे पार्टी देने से जुड़ा है, जिसमें उसके साथ पढ़ने वाले दो मुस्लिम छात्र भी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ता कैफे में पहुंचे और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने छात्रा के मुस्लिम दोस्तों के साथ मारपीट की, वहीं हिंदू छात्रा के साथ भी बदतमीजी की गई।
घटना के बाद कैफे में तोड़फोड़ और चोरी का भी आरोप लगाया गया।

पुलिस जांच में लव जिहाद का आरोप निराधार पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया। मामले में अभी जांच जारी है और कई अन्य लोग भी पुलिस की रडार पर बताए जा रहे हैं।

मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर ने इस मामले में एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। वीडियो में उसने कहा कि वह और उसके साथी सनातन धर्म की रक्षा के उद्देश्य से कैफे पहुंचे थे, किसी गलत इरादे से नहीं। ऋषभ का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसके साथियों को जेल भेज दिया।
उसके पिता को सुभाष नगर थाने में बैठा रखा गया, जबकि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

ऋषभ ठाकुर ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और सबूतों के आधार पर कार्रवाई करे।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!