सरकारी पट्टे की जमीन से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, शिकायत पर प्रशासन जांच में जुटा
बरेली। एक तालाब पाटने को दूसरा तालाब बना देना खनन माफियाओ के लिए कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि प्रशासन मुठ्ठी में लेकर यह किसी हद तक भी जा सकते हैं। इस तरह का चौंकाने वाला मामला नौसेना गांव से है यहां के एक व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत कर बताया कि उसके पड़ोसी ने पट्टे की जमीन पर खनन करा कर तालाब बना दिया जिससे उसकी फसल को नुकसान हो रहा है। मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव नौसना निवासी शिकायतकर्ता अर्जुन सिंह पुत्र महावीर सिंह ने एसडीएम आलोक कुमार को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव निवासी विजय बाल्मिकी पुत्र लल्ला बाबू को सरकारी कृषि भूमि का पट्टा मिला था जिसमें उसने कोई फसल नहीं की। और अब खनन माफियों को मिट्टी बेंच कर खेत से छह सात फिट मिट्टी उठवा दी जिससे खनन की ट्रॉलियां उसके खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। उधर सूत्रों का कहना है कि मात्र दस ट्रॉली मिट्टी की तहसील से उठान कि परमिशन थी और आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली लगा कर सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी का खनन किया जा रहा है एसडीएम से पहले भी इस मामले की शिकायत गांव निवासी ओमप्रकाश और राम प्रकाश ने बीते मंगलवार को एसडीएम से की थी जिसपर हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी उठान की जांच में पुष्टि की थी एक दिन काम रुकने के बाद फिर दोबारा खनन शुरू हो गया अब दूसरी शिकायत पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है यह समय बताएगा फिल हाल एसडीएम ने तहसीलदार आशीष कुमार को मामले की जांच सौंपी है।