Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

आनंद विहार कॉलोनी मे चोरी, नकदी व जेवरात ले उड़े चोर

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में घर में चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। थाना बारादरी क्षेत्र के आनंद विहार कालोनी साईं मंदिर के पास रहने वाली अलका शर्मा पत्नी स्वर्गीय अनिल कुमार शर्मा के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया।
पीड़िता अलका शर्मा के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे जब वह छत पर बने कमरे की सफाई करने पहुंचीं तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूक खुले हुए थे। चोर घर से 8 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी पायल और कीमती कपड़े चोरी कर ले गए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने थाना बारादरी में लिखित शिकायत दी है और चोरी की घटना की जांच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!