Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राष्ट्रीय 

बीमा एजेंट बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, स्विफ्ट कार से चलता था साइबर फ्रॉड का नेटवर्क


बरेली। बीमा पॉलिसी में ज्यादा बोनस और अतिरिक्त मुनाफे का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।
थाना भुता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो स्विफ्ट कार में बैठकर मोबाइल फोन के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि केसरपुर साप्ताहिक बाजार के पास खाली मैदान में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं।
सूचना के आधार पर भुता पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और एक स्विफ्ट कार से चार युवकों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मो. नवी निवासी केसरपुर, फरमान निवासी धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी, मो. अकरम और आरिफ निवासी केसरपुर थाना भुता के रूप में हुई है।
सभी आरोपी बरेली जिले के ही रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
7 मोबाइल फोन, 1 टैबलेट, 5 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, फर्जी बिलों की चालान स्लिप, विजिटिंग कार्ड, 54 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा ठगी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी सीज कर दिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लोगों को कॉल कर खुद को नामी बीमा कंपनियों का एजेंट बताते थे। पहले विश्वास जीतते थे, फिर पॉलिसी में बोनस मिलने, रिफंड या ज्यादा रिटर्न दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों में मंगाकर आपस में बांट ली जाती थी।
आरोपियों ने बताया कि वे ज्यादा शिक्षित नहीं हैं। कोई जरी का काम करता है तो कोई ठेकेदारी से जुड़ा है, लेकिन जल्दी पैसा कमाने के लालच में साइबर ठगी के रास्ते पर उतर आए।
चारों आरोपियों के खिलाफ थाना भुता में आईटी एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनके बैंक खातों, कॉल डिटेल और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में और नाम सामने आ सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!