Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

चैकिंग के दौरान पांच शातिर चोर गिरफ्तार

मीरगंज(बरेली)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के उददेश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मीरगंज पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पांच शातिर चोरों को हिरासत ले लिया जिनके पास से चोरी किए गये 40 अदद सिल्वर फ्रेम( बिजली के पोल में उपयोग करने हेतु), 01 नाजायज 315 बोर तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस, 03 मोवाइल और एक टैम्पो बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद सिल्वर फ्रेम के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि इस संदर्भ मे ंजनपद बरेली के ही थाना सिरौली में पहले से ही मुकददमा दर्ज है। फिलहाल मीरगंज कोतवाली पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत करते हुए वाहन को सीज कर दिया और आरोपियों को जेल भेज दिया।
मीरगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये पांचो आरोपी अभियुक्तगण
एवरन सिंह पुत्र फूल सिंह, मुनीष कुमार पुत्र छदम्मी लाल, राजीव पुत्र नत्थू लाल, धनपाल पुत्र धारा सिंह सभी निवासी ग्राम ठिरिया खुर्द, कोतवाली मीरगंज जिला बरेली एवं शाने आलम पुत्र शेर मोहम्मद नि0ग्रा0 दियोसास कोतवाली मीरगंज जिला बरेली हैं। इसके अलावा इसी मामले में दो बांछित अभियुक्त गणों में इरफान पुत्र वेदू निवासी नामालूम एवं अनवार पुत्र रहीश निवासी मुरादाबाद का रहने वाला है।
पांचो आरोपी ऐसे चढ़े मीरगंज पुलिस के हत्थे
07 जनवरी को मीरगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक सूरजपाल सिंह व उप निरीक्षक पंकज कुमार व अरूण कुमार अपने हमराही एचसीपी अनुज कुमार, कांस्टेवल अंकुर सिरोही, अमित कुमार, रजत मलिक के साथ नथपुरा रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान पांचो अभियुक्त मय माला बरामदगी के साथ धरे गये।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने ऐसे किया खुलाशा
अभियुक्तगणों से बरामद हुए 40 सिल्वर फ्रेमों के बारे मे ंकी गई पुलिस पूछताछ में अभियुक्त एवरन सिंह पुत्र फूल सिंह आदि ने बताया कि ये फ्रेम हम लोग सिरौली से विगत रात्रि दौरान चोरी करके लाये थे जिन्हें हम लोग टैम्पो में लादकर शाने आलम को बेंचने हेतु दिखाने लाये थे।हम लोग इससे पहले भी इस तरह के फ्रेम शाने आलम तथा इरफान पुत्र वेदू को बेंच चुके थे। इस संदर्भ में जब शाने आलम से पूछा गया तो उसने बताया कि जो माल वह इन लोगों से खरीदता है, उसे वह मुरादाबाद के रहने वाले अनबार पुत्र रहीश को बेंच देता है। इसके उपरांत बरामद फ्रेम के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि फ्रेम चोरी के हैं। और चोरी की घटना का मुकददमा सिरौली थाना में दर्ज है।
इस संदर्भ में मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान उपरोक्त पांचो आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनके पास से चोरी के सिल्वर फ्रेम बरामद हुए और नाजायज तमंचा मय जिंदा कारतूस के बरामद हुआ।अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया और बरामद वाहन सीज कर दिया गया !

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!