फिरौती के लिए नाबालिग बालिका का किया गया अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार
बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। फिरौती के लिए 15 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न सिर्फ बच्ची को सकुशल बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के अचानक लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी परिजनों ने आशंका जताई थी कि बच्ची का अपहरण कर उससे फिरौती की मांग की जा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया और तत्काल खोज अभियान शुरू किया गया।
पुलिस ने सर्विलांस, स्थानीय मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। सुनियोजित रणनीति और लगातार प्रयासों के चलते पुलिस टीम ने कुछ ही समय में अपहरण में शामिल तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर अपहृत बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे बालिका के परिवार से मोटी रकम की फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त साधन भी बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, फिरौती की साजिश सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बालिका की सकुशल वापसी के बाद परिजनों ने नवाबगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जमकर सराहना करते हुए इसे कानून-व्यवस्था की मजबूती का उदाहरण बताया है।
