पति और देवर ने पीटा, महिला घायल
बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव नंदगांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ललिता पत्नी प्रेमराज को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल ललिता ने बताया कि उसके पहले पति हीरालाल की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसका विवाह तहेरे जेठ प्रेमराज से करा दिया था। ललिता के अनुसार प्रेमराज शराब का आदी है और कोई काम-धंधा नहीं करता। वह रोजाना गांव के लोगों के साथ बैठकर शराब पीता रहता है।
बताया गया कि घटना वाले दिन भी प्रेमराज शराब पी रहा था। जब ललिता ने उसे शराब पीने से मना किया और काम करने को कहा तो वह भड़क गया। इसी दौरान प्रेमराज और उसके देवर अतवारी ने मिलकर ललिता की डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे पहले मझगांवा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
